कोरोना के नौ नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 4455
सिवान। कोरोना संक्रमण की रफ्तार उचार चढ़ाव भरे आंकड़ों के साथ आगे बढ़ रही है। बावजूद इसके लोग अब मास्क व शारीरिक दूरी को लगभग भूल चुके हैं और बिना किसी डर के घूम रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नौ नए मरीज मिले, जबकि 10 संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4455 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 4395 पर पहुंच गया है। सक्रिय 31 संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। वहीं अबतक जिले में 29 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के लोग भले ही यह मान रहे हैं कि अब कोरोना का खतरा खत्म हो गया है, लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन बिल्कुल खत्म नहीं हुई है। कहा कि कोरोना की चेन काफी कमजोर हुई है, लेकिन खतरा टला नहीं है। मौसम में गर्मी से कोरोना कमजोर हुआ था, लेकिन एक बार फिर मौसम में नमी आने से उसका खतरा बढ़ सकता है। इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं आता, तब तक मास्क ही वैक्सीन है। घर से बाहर निकलते समय लोगों को अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। सीएस ने बताया कि बुधवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 4381 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इमसें ट्रू नेट द्वारा 146 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 3852 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि 383 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआई भेज दिया गया।


More Stories
प्रश्नमंच प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता के छात्रों ने मारी बाजी
सिवान मंडलकारा में 4 साल से मंडलकारा में बंद कैदी की हार्ट अटैक से मौत
भोजपुरी गायक विनय गांजा के साथ दिल्ली में गिरफ्तार