2016 बैच के IAS अधिकारी अनुपम मिश्रा निलंबित
कोरोना वायरस के संदिग्ध और केरल के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा निलंबित कर दिया गया है। उनके उपर निर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया है। अनुपम मिश्रा के निलंबन की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है। बता दें कि मिश्रा विदेश से हनीमून मना कर हाल में लौटे थे जिसके बाद उनमें कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनको घर में ही क्वारंटाइन रखा गया था, 21 मार्च को वो बिना किसी का सूचना दिए वहां से लापता हो गए।
2016 बैच के आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी पिछले सप्ताह ही सिंगापुर और मलेशिया से हनीमून की यात्रा करके लौटे थे। जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें कम से कम दो सप्ताह तक घर में रहने की सलाह दी थी, लेकिन वे बिना किसी को बताए लापता हो गए। उनके लापता होने की सूचना तब मिली जब स्वास्थ्य अधिकारी गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ करने पहुंचे। बिना किसी को सूचना दिए क्वारंटाइन से लापता होने को लेकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
कोल्लम के जिला कलेक्टर बी अब्दुल नासर ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया है कि जब उन्हें क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था तो उन्होंने कानपुर अपने घर जाने की बात कही थी। नासर ने कहा कि यह प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन है और मैंने सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है। कोल्लम जिले के रहने वाले मंत्री जे मर्सीकुट्टी ने कहा है कि साफतौर पर यह सामाजिक प्रतिबद्धता को तोड़ने वाला मामला है। कई मंत्रियों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।कोल्लम पुलिस अधीक्षक टी नारायणन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के खिलाफ उल्लंघन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त एक रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली