मशरक में 47 बकाएदार उपभोक्ताओं का कटा विद्युत कनेक्शन
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। विद्युत विभाग मशरक द्वारा 47 बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया। विद्युत मशरक के टीम द्वारा गण्डामन बाजार एवं डुमरसन बाजार में 36 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। जिन उपभोक्ताओं के पास तीन हजार रूपये से अधिक बील बकाया है। उन उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है विद्युत विभाग मशरक के जेई विक्रम कुमार ने ये जानकरी देते हुए बताया कि पहले ही सूचित कर दिया गया था कि बिजली बील जल्दी जमा करा दिया जाए नहीं तो तीन हजार रूपये बिजली बिल बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। बावजूद बकाया बील जमा नहीं किया गया तो बाध्य होकर विभाग के आदेशानुसार विद्युत बकाया बील काटा गया। जेई विक्रम कुमार ने कहा कि गण्डामन बाजार एवं डुमरसन बाजार में 36 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है, जबकि मशरक बाजार में 11बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। जेई ने कहा कि क्षेत्र में कही भी तीन हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ता है उनका विद्युत कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है। जांच चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके पास विद्युत बकाया है वे जल्द जमा करा दे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली