बंद समर्थकों ने दारोगा राय चौक किया जाम
- स्थानीय विधायक व राजद कार्यकर्ताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। किसान संगठनों के आह्वान पर कृषि कानून के खिलाफ बुलाई गई भारत बंद के समर्थन में परसा में पूरा विपक्ष समर्थन में उतर गया है।राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों समेत विभिन्न संगठनों ने भारत बंद को समर्थन देेते हुए अग्रणी भूमिका निभाने का ऐलान के साथ परसा चौक को जाम कर आगजनी करते हुए विरोध जताया।बंद समर्थकों ने कृषि कानूनों को अविलंब वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने आदि की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बंद करने बाले में स्थानीय राजद विधायक छोटेलाल राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रवि प्रकाश,पूर्व मुखिया राजेद्र राय सहित सैकड़ों कार्यकताओं ने अन्नदाता किसान के समर्थन किया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली