दिए रुपये मांगने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल किया
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में एक महिला को उसी के पड़ोसियों द्वारा बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। मशरक पीएचसी में इलाज के दौरान घायल ने बताया कि घर के पड़ोस में एक व्यक्ति को 1500 रुपए उधारी के तौर पर मैंने दिया था उसी रुपए को मांगने गई तो मुझसे विवाद हो गया। जिसमें पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल महिला की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव निवासी विजयी राम की 45 वर्षीय पत्नी शिव कान्ति देवी के रूप में हुए। इलाज के दौरान महिला ने मशरक थाने में आवेदन दिए जाने की बात बताई। जिसने दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया है। महिला के आवेदन देने के बाद मशरक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली