आईआईटी कानपुर ने मुफ्त में शुरू की ऑनलाइन भौतिक विज्ञान की कक्षाएं
नई दिल्ली: अगर आप लॉकडाउन में घर बैठे ही भौतिक विज्ञान पढ़ना चाहते हैं, तो आपके लिए आईआईटी कानपुर सुनहरा मौका लाया है। आईआईटी कानपुर से सेवानिवृत्त और पद्मश्री प्रोफेसर एचसी वर्मा ने भौतिक विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और कक्षा नौवीं के छात्रों के लिए फ्री में ऑनलाइन भौतिक विज्ञान की कक्षाएं शुरू की हैं। उन्होंने अपने इस कोर्स को ‘स्टे होम एंड रिवाइज फिजिक्स’ नाम दिया है। इस कोर्स के तहत सेवानिवृत्त प्रोफेसर एचसी वर्मा विद्यार्थियों को मुफ्त में भौतिक विज्ञान की शिक्षा देंगे।
इस बात की जानकारी आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने अपने एक ट्वीट में दी है। उनका कहना है कि लॉकडाउन के वक्त में विद्यार्थी इन फ्री कक्षाओं का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, प्रोफेसर वर्मा ने बताया है कि इस कोर्स के तहत भौतिक विज्ञान का डेढ़ घंटे का ऑनलाइन लेक्चर दिया जाएगा। पूरे कोर्स में 24 लेक्चर शामिल होंगे और यह कोर्स आठ हफ्ते का होगा।
गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। लॉकडाउन की वजह से स्कूल-कॉलेज समेत उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं और कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है। ऐसे में भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों को ये फ्री की कक्षाएं बेहद लाभ दे सकती हैं।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण