एसआईएस की बहाली में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
संजय सिंह सेंगर । राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया थाना परिसर में मंगलवार को एस आई एस सिक्योरिटी कंपनी की बहाली में तरैया थाना क्षेत्र भर से आए हुए सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवक उपस्थित हुए एवं बहाली के की प्रक्रिया में शामिल हुए लेकिन इस पूरे प्रक्रिया में कोरोना संक्रमण का भय कहीं नहीं दिखा एवं सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। निजी सिक्योरिटी कंपनी द्वारा थाना परिसर में की जा रही बहाली को लेकर क्षेत्र भर में अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा एवं कई जगहों पर लोग इस बहाली को होमगार्ड या चौकीदार की बहाली समझ कर चर्चा करते दिखे वही जनकारी वाले लोग इसे निजी कंपनि के सिक्योरिटी गार्ड की बहाली बताते दिखे।
कंपनी द्वारा इस बहाली के लिए 350 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया था एवं चयनित अभ्यर्थियों सें ट्रेनिंग शुल्क के रूप में साढ़े दस हजार रुपए जमा कराने की बात कही गई जिसे सुनकर काफी युवक निराश होकर चले गए थे लेकिन कंपनी की शर्तों को मान कर बहाली की प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों की तादाद भी अच्छी खासी देखी गई।
देश में कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर जारी होने के बावजूद भी इस प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग कहीं नहीं दिखा जोकि काफी चिंतनीय विषय है एवं थाना परिसर में हुए इस बहाली की प्रक्रिया में ऐसी लापरवाही बरता जाना क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली