एक्शन में तरैया के विधायक, पानापुर में आधा दर्जन सड़कों का किया शिलान्यास
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने जनक सिंह अपनी जीत के बाद लगातार एक्शन में दिख रहे हैं एवं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य पर लगातार ध्यान देते हुए बुधवार को पानापुर प्रखंड में आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया। अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शिलान्यास कार्यक्रम के लिए निकले विधायक श्री सिंह ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बकवां से पानापुर दक्षिण टोला तक जाने वाली 680 मीटर लंबाई वाली सड़क का शिलान्यास किया जिसका निर्माण 53 लाख रुपए के लागत से हो रहा है उसके बाद उन्होंने रसौली शिव मंदिर से रसौली नट बस्ती होते हुए नहर तक जाने वाली 975 मीटर लंबाई वाली सड़क का शिलान्यास किया जिसका निर्माण 59.9 लाख की लागत से हो रहा है।
शिलान्यास के बाद रसौली शिव मंदिर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि पक्ष- विपक्ष की राजनीति चुनाव के पहले तक ही सीमित होती है और आज मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं की तरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद का चुनाव जीतने के बाद मैं इस क्षेत्र के सभी जाति धर्म कि लोगों के लिए बराबर का विधायक हूं और मेरे द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों में कभी कहीं से भेदभाव नहीं नजर आएगा साथ ही साथ आप लोग भी अपने मन में यह भावना ना रखें की हमने विधायक जी को वोट नहीं दिया है तो हम अपने गांव मोहल्ले के विकास के लिए कैसे उनके पास जाएं।
आगे उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं राज्य में एनडीए की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ चल रही है इसलिए आप सभी को आश्वस्त होना चाहिए कि जिस प्रकार सूर्य अपनी रोशनी देने में भेदभाव नहीं करता है उसी प्रकार हमारी सरकारों द्वारा की जाने वाली विकास योजनाओं में भी कहीं कोई भेदभाव नहीं होने वाला है। इसी प्रकार पानापुर प्रखंड में ही पानापुर महम्मद प्रमुख पथ से से तुर्की की ओर जाने वाली सड़क एवं हरख पकड़ी मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क से पचहतर पश्चिम टोला जाने वाली सड़क, हरख पकड़ी मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क से पचहतर राजपूत टोला एवं फतेहपुर मिडिल स्कूल से सलेमपुर जाने वाली सड़कों समेत विधायक श्री सिंह ने कुल 6 सड़कों का शिलान्यास किया।
वहीं सतजोड़ा में उपस्थित लोगों के जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि पानापुर प्रखंड में सतजोड़ा ऐसा जगह है जहां भौगोलिक दृष्टिकोण से विकास की असीम संभावनाएं हैं एवं बंगरा घाट पुल बन जाने के बाद अंतरजिला मार्गों की वजह से यह स्थल जो है एक जंक्शन के रूप में विकसित होगा जिससे यहां के स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा और इसके विकास के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूं। वही किसान बिल के संबंध में लोगों को बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बहुत ही कल्याणकारी अधिनियम के रूप में लाए गए इस कानून को विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार कर के किसानों को बरगलाया जा रहा है लेकिन अगर आप इसका अध्ययन करे तो पाईएगा कि यह किसानों के कल्याण के लिए लाया गया है।
सभी सड़कों का शिलान्यास करने के बाद इन सभी सड़कों के निर्माण निर्माण कार्य कर रहे सभी संवेदकों की बैठक बुलाकर श्री सिंह ने उन्हें निर्देश की दिया कि इन सभी योजनाओं का निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए साथ ही उन्होंने सभी संवेदकों को सख्त हिदायत दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए अगर इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो इसके लिए दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। विभिन्न जगहों पर शिलान्यास के क्रम में विधायक श्री सिंह के साथ तरैया मंडल भाजपा अध्यक्ष रामाधार सिंह जोगेंद्र सिंह कुशवाहा कमलेश चौरसिया, संजीव रंजन उर्फ राजा सिंह, शत्रुघ्न नारायण सिंह, सुरेंद्र पंडित समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली