पेट्रोलिंग टीम को उड़ाने के लिए सड़क में लगे थे चार कंटेनर बम, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़े मंसुबे को किया नाकाम
जमुई। जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने जिले के चकाई थाना इलाके के गरुड़बाद गांव में से चार कंटेनर बम और 97 जिलेटिन तार बरामद किया गया है। नक्सलियों ने कंटेनर बम को पुलिस को निशाना बनाने के लिए गरुड़बाद गांव जाने वाले सड़क में अलग-अलग दो स्थानों पर लगाया था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने यह सफलता पाई है।
बैटरी से कनेक्ट थे दोनों बम
पुलिस की इस कार्रवाई में गरूड़बाद गांव में एक आरा के साथ एक अन्य दूसरे स्थान से 97 जिलेटिन तार को भी बरामद किया गया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने और भी विस्फोटक सामान को भी बरामद किया है। बरामद 4 कंटेनर बम को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही सफलता पूर्वक डिफ्यूज कर दिया। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो कंटेनर बम गरुड़बाद जाने वाले सड़क मार्ग पर लगाया गया था। दोनों बम बैटरी के साथ लगा हुआ था और पूरी तरह तैयार था जिसको विस्फोट करने के लिए मात्र दो वायर को आपस में सटाना ही भर था। दो अन्य कंटेनर बम बमोरिया जाने वाले सड़क मार्ग पर लगा हुआ था। बताते चलें कि गरुड़बाद समेत वह इलाका के नक्सली नेता का प्रभाव क्षेत्र का है।
निशाने पर थी गश्ती टीम
नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई के बारे में जमुई के एएसपी ऑपरेशन सुधांशु कुमार ने बताया कि एसपी डॉ एनामुल हक मैगनु के निर्देश के बाद झारखंड के गिरिडीह के सीआरपीएफ और जमुई के सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस बल ने यह कार्रवाई करते हुए सफलता पाई है। जिसमें चार कंटेनर बम और 92 जिलेटिन तार समेत नक्सली सामान बरामद किए गए हैं। बरामद कंटेनर बम सफलतापूर्वक विस्फोट कर डिफ्यूज दिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को सफलता मिली है। ये बम गरुड़बाद और बरमोरिया जाने वाली सड़क पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ये बम लगाया गया था।
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत