पटना में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या दी। घटना सुल्तानगंज थाना इलाके की है। रूपेश हत्याकांड के मात्र चार दिन बाद हुई इस घटना ने पुलिस-प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुलबी घाट पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। मृतक की पहचान अलाउदीन उर्फ बिकाऊ के रूप में की गई है। वह शव जलाने के लिए आया था। बिकाऊ का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। हाल के दिनों में वह विवादित जमीनों की खरीद बिक्री का काम भी कर रहा था। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि व्यक्ति को गोली क्यों मारी गई। मौके पर पहुंची पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल