रूपेश हत्याकांड: पर्दे के पीछे छिपे सफेदपोश मास्टरमाइंड, छापेमारी के बावजूद अपराधी पकड़ के बाहर
पटना, एजेंसी (बिहार)। इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या का मास्टरमाइंड कोई सफेदपोश भी हो सकता है। उसी ने बड़े शातिराना अंदाज में पेशेवर शूटरों को सुपारी देकर हत्या करवा दी। सूत्रों की मानें तो एसआईटी को इस बात की जानकारी हो चुकी है कि रूपेश की हत्या करवाने वाला मास्टरमाइंड पर्दे के पीछे है। इसकी साजिश कई दिनों से चल रही थी। एसआईटी की प्राथमिकता रूपेश की हत्या करने वाले शूटरों को पकड़ने की है। अगर शूटर पकड़े गए तो पुलिस टीम उस मास्टरमाइंड तक भी आसानी से पहुंच जाएगी। सूत्रों की मानें तो एसआईटी शूटरों का पता लगा रही है। दो से तीन अपराधियों के नाम भी सामने आये हैं, जिनके घरों पर छापेमारी की गयी है। पटना के अलावा दूसरे जिलों में भी पुलिस टीम अपराधियों को तलाश रही है। इस हाईप्रोफाइल घटना की तफ्तीश कर रही पटना पुलिस की टीम के हाथ कई जानकारियां लगी हैं। पुलिस टीम को पता चला है कि कुछ समय पहले रूपेश का उनके एक जानने वाले के साथ विवाद हुआ था। इस पहलू पर जांच की जा रही है। हालांकि जिसके साथ विवाद हुआ था वह भी नौकरी पेशा व्यक्ति है। इसके अलावा टेंडर को लेकर और भी जानकारियां हासिल की जा रही हैं। टेंडर के अलावा रूपेश ने किसी और व्यवसाय में रकम लगाई थी या नहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो रूपेश नौकरी के अलावा व्यवसाय से भी जुड़े थे। उनके रहन-सहन का तरीका भी अच्छा था। 75 हजार रुपये सैलरी मिलती थी। रूपेश ने खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश की और ठेकेदारी के क्षेत्र में कदम रखा। सूत्र बताते हैं कि पुलिस टीम यह पता लगा रही है कि रूपेश किस व्यवसाय से जुड़े थे। कहीं ऐसा तो नहीं कि रूपेश के साथ किसी का व्यावसायिक झगड़ा था। पैसों की लेन-देन को लेकर होने वाले विवाद का पता भी एसआईटी लगा रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल