खैरा में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा पुलिस ने कृष्णा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई।बगैर हेलमेट के दर्जनो वाहन चलाने वाले बाइक चालकों के वाहनों को जब्त किया गया।बाद में कागजात आदि की जांच कर छोड़ दिया गया और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं। वाहन चेकिंग अभियान में सब इंस्पेक्टर परवेज आलम, जवान रविन्द्र सिंह, कामेश्वर गिरी,विक्रमा राय एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन