बैंक खाता से लिंक्ड मोबाइल नंबर यूज में नहीं है तो फौरन बदल दें वर्ना हो सकते है साईबर ठग के शिकार
नई दिल्ली, (एजेंसी)। आजकल बहुत से बैंकिंग धोखाधड़ी फर्जी मोबाइल नंबर के जरिये हो रहे हैं। अगर आपने ढिलाई बरती जो हो सकता है कि साइबर ठग आपका पूरा खाता ही खाली कर दें। ऐसे में अगर, आपने जो मोबाइल नंबर खाता खुलावने वक्त दिया था और वह अब बंद हो गया है तो जो मोबाइल नंबर चला रहे हैं उसे तुरंत बैंक में पंजीकृत करवाएं। इससे आपको आपके खाते में जो भी पैसा आ रहा है या जा रहा है, वह आपको तुरंत पता चल जाएगा। साथ ही आप फजीर्वाड़े से भी बच जाएंगे। मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो यह काम चंद मिनटों में पूरा कर सकते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को अब बिना शाखा गए नंबर बदलने की सुविधा उपलबध करा रहा रहा है। हां, मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपका डेबिट कार्ड और पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। आइए, जानते हैं कि किस तरह आप ऑनलाइन या एटीएम के जरिये अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
अगर आपके पास नेट बैंकिंग खाता है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बैंक खाता का मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। यहां हम देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का उदाहरण लेते हैं। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं तो आप बैंक जाकर अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं। आपको अपनी बैंक शाखा जाकर मोबाइल नंबर परिवर्तन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आपको अपनी पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। इसके बाद बैंक आपका मोबाइल बदल देगा।
अगर आप चाहें तो आप अपने एटीएम से अपना मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास वह पुराना नंबर भी होना चाहिए, जिसे आपने पहले ही बैंक में पंजीकृत करवा लिया है। अगर, पुराना नंबर चालू नहीं है तो आप इसके जरिये अपना नंबर नहीं बदल पाएंगे। एटीएम के जरिये नंबर बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपना पिन डालना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर परिवर्तन के विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद आपके पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको एटीएम में डालना है। इसके बाद आपसे नया नंबर मांगा जाएगा और इसकी पुष्टि की जाएगी। इस तरह से एटीएम के जरिए आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा ।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन