बिहार में 2 करोड़ स्कूली बच्चे अगली कक्षा में हुए प्रमोट, शिक्षा मंत्री ने दी अनुमति
पटना। राज्यों में कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है। जिससे राज्य के सभी स्कूल बंद है। इससे स्कूलों में होने वाले वार्षिक परीक्षा नहीं हो पाया है। इसको लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री महत्वर्पूण फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार बिहार में लॉकडाउन के बीच कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों लगभग दो करोड़ बच्चों को बिना परीक्षा दिए पास करने का फैसला लिया गया है। स्कूली बच्चों की परीक्षाएं मार्च में होनी थी। कई स्कूलों में जहां परीक्षा हो गई थी तो कहीं चल रही थी।वहीं कई स्कूल में लॉकडाउन की वजह से परीक्षा स्थगित हो गई। शिक्षा मंत्री ने इस फैसले पर आखिरकार मुहर लगा दी है और इसे लेकर जल्द ही अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। वहीं, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों की लॉकडाउन खत्म होने के बाद परीक्षा ली जाएगी और नियम के अनुसार ही उन्हें अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी जो लॉकडाउन के बाद ली जाएगी। बिहार बोर्ड की बात करें तो दसवीं की परीक्षा का मुल्यांकन भी लॉकडाउन की वजह से रोक दिया गया है। इसलिए दसवीं का रिजल्ट भी इस साल देर से आने की संभावना है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल