अवैध खनन से सम्बंधित डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक
नवादा (बिहार)। मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में अवैध खनन से सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। जिला पदाधिकारी के द्वारा एजेंडावार मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। उनके द्वारा छापेमारी, अवैध खनन के बारे में पूछा गया। जिसके आलोक में सहायक निर्देशक खनन के द्वारा बताया गया कि वारिसलीगंज थानाअंतर्गत मसनखामा, माफी, चंडीपुर, भागवत विगहा, कोचगॉव में अवैध खनन होता है। हिसुआ थाना अंतर्गत मंझवे, बुधौल और तुंगीचक इन तीन जगहों पर, कादिरगंज थानाअंतर्गत पौरा और बिसुनपुर में भी अवैध खनन होता है। जिला पदाधिकारी द्वारा पूछा गया कि किन-किन नदियों में अवैध खनन होता है, जिसके आलोक में बताया गया कि सकरी नदी, धाधर नदी, और खुरी नदी में अवैध खनन होता है, मुख्यत: सकरी नदी में ज्यादा अवैध खनन होता है। डीएसपी सदर को कहा गया कि पहले बैठक में बताया गया था कि जहां-जहां अवैध खनन होता है, वहां चौकीदार को प्रतिनियुक्ति की जाय उसे जल्द सक्रिय करें। उन्होंने अवैध खनन वाले जगहों पर जीओ टैगिंग करवाने का निर्देश दिया। पत्थर के मामले में भी जीओ टैगिंग करवाने का निर्देश दिया गया तथा पठार का गुगल टॉप भ्यू देखकर बतायें कि पहले कितना खनन किया गया है तथा वर्तमान में कितना खनन किया गया है, उसका शीघ्र जायजा लें। छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसे सक्रिय करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा बताया गया कि चिमनी भट्ठा के मामले में भी करबाई करने की अवश्यकता है। वन संरक्षक को निर्देश दिया गया कि वन भूमि में अवरक के हो रहे अवैध खनन पर उचित कानूनी करवाई करें। ओवर लोडिंग के मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी को औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला खनन पदाधिकारी विजय प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, कार्यपालक अभियंता भवन, जिला परिवहन पदाधिकारी , वन संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम