राम नाम रुपी पतवार से होता है जीवन रूपी नैया भवसागर पार: रामदयाल बापू
वीरपुर। बेगूसराय वीरपुर पूर्वी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार सिंह के दरवाजे पर आयोजित 11 दिवसीय सरस श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी।कथा के अंतिम दिन भक्ति सेवा परिवार वेद मंदिर सेवा ट्रस्ट अयोध्या के कथावाचक श्री रामदयाल बापू ने प्रवचन करते हुए कहा कि राम नाम रुपी पतवार से ही इस जीवन की नैया भवसागर पार होती है। प्रभु की माया अपरंपार है, जो मनुष्य प्रभु की भक्ति में अपना जीवन लगाता है उसे परम आनंद की प्राप्ति होती है ।कथा के दौरान उन्होंने मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित से जुड़े कई प्रसंगों की विस्तारपूर्वक व्याख्या की। प्रभु श्री राम के कथा का रसास्वादन कर श्रद्धालु भक्ति संगीत में झूमते नजर आए। मौके पर तबला वादक पाठक जी हारमोनियम वादक अनुकेश कुमार, उपेंद्र हजारी, विजय कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग