भारत स्काउट और गाइड के कैरेट द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
दरभंगा। सोमवार को राज हाई स्कूल परिसर से भारत स्काउट और गाइड के कैरेट द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मतदाता दिवस के अवसर पर स्काउट और गाइड के कैरेट ने रैली निकाल कर लोगो को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। इस दौरान जिला के प्रत्येक विद्यालय से 40 स्काउट लीडर 50 गाइड लीडर ने भाग लिया। जिन्हें मतदाता का शपथ भी दिलाया गया। हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मयार्दा को बनाए रखेंगे। व स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म , वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ” े इस रैली को भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्याम कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली के दौरान बच्चे तरह तरह के नारे लगा रहे थे जैसे मतदान हमारा , अधिकार है। एक भी मतदाता छूट न पाए मानव श्रृंखला टूट न पाए। सारे काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो ये रैली जिला कार्यालय राज उच्च विद्यालय से निकल कर हसन चौक दरभंगा टावर चौक,मिजार्पुर चौक, आयकर चौके होते हुए पुन राज स्कूल पर आ कर रुक गई। इस रैली को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त श्याम कुमार पांडेय ने कहा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिये जागरूकता सबसे जरुरी है। इस रैली में स्काउट का नेतृत्व जय कान्त यादव एवं गाइड का नेतृत्व चाँदनी कुमारी ने किया। मौके पर स्काउट से सुनील कुमार,निर्भय कुमार ओम कुमार,संदीप कुमार एवं गाइड से अंजली कुमारी खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी मनीषा कुमारी, रूपा कुमारी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल