सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वालीबॉल प्रतियोगिता का सोनौली गांव में आयोजित
- सोनौली ने मशरक को 3-2 से हराया
पंकज कुमार सिंह।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों के पालन के प्रचार प्रसार के लिए वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, पूर्व मुखिया छोटा संजय, सोनौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने सोनौली और मशरक की टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने फीता काट और टाॅस कराया खेल की शुरुआत करायी। जिसमें सोनौली सोनौली ने मशरक को 3-2 से हरा दिया। गांव में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के संयोजक इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू के तरफ से की गई। कार्यक्रम मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमी दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार पुलिस द्वारा सरकार सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोगों मे सड़क यातायात नियमों के जागरूकता के लिए खेल और दूसरे कार्यक्रमों से जागरूक किया जा रहा है।आप सभी यातायात नियमों का पालन जरुर करें। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने सभी को बताया कि आपकी जीवन की रक्षा के लिए बिहार पुलिस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के जागरूकता के लिए थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें दो पहिया वाहन चलातें समय हेमलेट का इस्तेमाल करे।चार चक्का वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और स्पीड पर ध्यान रखें। कार्यक्रम के संयोजक इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने ग्रामीणों से निवेदन किया कि बिना हेमलेट पहने मोटरसाइकिल पर न चढ़े,18 वर्ष से कम आयु के लड़कों को वाहन न दें। विजेता उप विजेता टीम के कैप्टन समेत खिलाड़ियों को हेमलेट देकर पुरस्कृत किया गया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली