इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु डीएम-एसपी की संयुक्त बैठक
- संबंधित पदाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशानिर्देश
नवादा। इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2021 स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम के तत्वाधान में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। संबंधित पदाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गए। दिनांक 01 फरवरी 2021 से प्रारंभ होकर 13 फरवरी 2021 तक होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2021 दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षावधि प्रथम पाली 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 01:45 बजे अप0 से 05:00 बजे अप0 तक होगी। जिले में कुल 38 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। नवादा शहर में 26, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 03 एवं रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (कन्हाई इंटर सकूल नवादा, गॉधी इंटर विद्यालय नवादा, कन्या इंटर विद्यालय नवादा तथा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा) को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र लाठीबल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही 13 गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी में सषस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। 08 उड़नदस्ता दल-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 18 महिला परीक्षा केन्द्रों में महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र को स्टैटिक दंडाधिकारी के फ्रिस्किंग कार्य में सहयोग हेतु कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है तथा 20 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के फ्रिसिन्ग कर्मी में सहयोग हेतु कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा में सम्मलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेष करना वर्जित होगा तथा परीक्षार्थी जूता मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पकड़े गए मामले के विचारण हेतु नवादा शहर अन्तर्गत उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा शहर, रजौली अनुमंडल अन्तर्गत चन्द्रशेखर आजाद अनुमंडल दंडाधिकारी रजौली, वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत राजवर्द्धन वरीय उपसमाहर्ता नवादा एवं हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत मो0 मुस्तकीम भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा सदर को प्राधिकृत किया गया है। केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों एवं प्रेक्षक को विशेष दायित्व दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रश्न पत्र किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने पाये। प्रश्न पुस्तिका में किसी भी प्रश्न पर या उसके विकल्प पर निषान लगाना मना है। इसके उल्लंघन पर अभ्यर्थी की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी। अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन वाटर कैनन, अश्रु गैस, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारी को उत्तरदायित्व दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में द0प्र0सं0 की धारा- 144 के तहत् 01 फरवरी 2021 से दिनांक 13 फरवरी 2021 तक निषेधाज्ञा आदेश जारी करेंगे तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दोनों अनुमंडल क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में करेंगे। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन के मद्देनजर विधि व्यवस्था संचारण करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर:- 06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, प्रभारी पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नवादा तथा पु0नि0 रामेश्वर ठाकुर पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में दो सुरक्षित दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को निदेष दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष नवादा में अपने स्तर से दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में वैभव चैधरी, भा0प्र0से0 उप विकास आयुक्त नवादा एवं महेन्द्र कुमार वसंत्री अवर पुलिस अधीक्षक नवादा रहेंगे। इस अवसर उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन, नोडल पदाधिकारी तेज नारायण प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चैधरी, केन्द्राधीक्षकों, संबंधित दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम