गोविंदपुर सीएचसी मे कोविड-19 का वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
गोविंदपुर (नवादा): गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के हाथों फीता काटकर कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया गया एवं गुब्बारे से टीकाकरण कक्ष को दुल्हन कि तलह सजाया गया। जिसमें कई चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि सीएचसी गोविंदपुर में सोमवार को लगभग चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समेत लगभग 100 लोगों का कोविड-19 का वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। साथ ही बताया कि 4 दिनों के अंदर स्वास्थ्य कर्मियों 384 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा। वही आज सर्वप्रथम सीएचसी में कार्यरत डॉ. जगदेव चौधरी को एएनएम कमला कुमारी के द्वारा कोविड वैक्सीन का टीकाकरण लगाया गया। तत्पश्चात डॉ. मनीष कुमार, डॉ बी एल चौधरी, डॉक्टर शिशुपाल राय, डॉक्टर राजन कुमार ,डॉ. श्रीकांत आजाद समेत अन्य कई स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया वही कोवीड-19 वैक्सीन टीकाकरण से पूर्व 4 स्टेप से गुजरना पड़ता है, जो सर्वप्रथम निबंधन फिर बीपी चेक तब टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक अवलोकन कक्ष में स्थिति का इंतजार करना पड़ता है। सभी स्टेप को पुरा करने के बाद लोगों का टीका दिया गया। मौके पर रंजीत कुमार, धनंजय कुमार के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम