पंचायत मतदाता सूची में दावा आपति को लेकर बनी रही भीड़
नवादा: जिले के प्रखंड कार्यालयों में सोमवार को पंचायत चुनाव 2021 को ले दावा आपति लेने का कार्य सम्पन्न हो गया। इसके लिए प्रखंड कार्यालय में विशेष काउण्टर बनाया गया था। मौके पर प्रपत्र जमा करने के लिए मतदाताओं की भीड़ बनी रही। काउण्टर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के माध्यम से मतदाताओं से दावा आपति लेने का काम किया गया।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने के साथ नाम सुधार करने के लिए प्रपत्र लिया गया है। दावा आपति को ले प्रपत्र को अपलोड करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है । इन सभी प्रपत्र को जांच करने के लिए संबंधित पंचायत सचिवों को दिया गया है। सभी प्रपत्र को जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रखंड कार्यालयों में भेजने का निर्देश दिया गया है । 0 8 फरवरी तक दावा आपति का मतदाता प्रारूप का निराकरण कर दिया जायेगा। इसके बाद 19 फरवरी 2021को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम