वारिसलीगंज की टीम फाइनल मैच में जीत कर खिताब कर लिया अपने नाम
नवादा: नारदीगंज प्रखंड के कुझा खेल मैदान में क्रिकेट टूनार्मेट कुझा पीरिमियर लीग सीजन-04 का फाइनल मुकाबला इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब वारिसलीगंज व आर्यन क्रिकेट क्लब कादिरगंज के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वारिसलीगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओभर में रवि के 62 रनों व आलोक के 54 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत 182 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जबाब में बल्लेबाजी करते हुए कादिरगंज की टीम एक बड़े स्कोर के आगे बिखरती हुई 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 154 रन वना पायें। इस प्रकार वारिसलीगंज की टीम ने इस फाइनल मुकाबले को 28 रनों से जीत लिया। और ट्राफी अपने नाम कर लिया। मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रवि कुमार को मैन आॅफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया,वही मैन आॅफ द सिरीज कादिरगंज के सलामी बल्लेबाज गौरव कुमार को (24 इच का एलईडी) दिया गया। विजेता टीम को 10 हजार नगद पुरूस्कार समाजसेवी राजेश चौहान के द्वारा दिया गया,वही कादिरगंज की टीम को 5 हजार रुपए का नगद पुरूस्कार व उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच का संचालन प्राथमिक विद्यालय कुझा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने किया। मैच का अम्पायर की भूमिका अभिषेक कुमार व पृथ्वी राज चौहान ने निभाया,स्कोरिंग बबलू कुमार ने किया। वही हरेन्द्र कुमार व पंकज कुमार ने दोनों इनिंग में काफी मनमोहक शब्दों का इस्तेमाल कर कॉमेंट्री का शानदार नमूना पेंश किया। टूनार्मेंट में व्यवस्थापक के रूप में देवेन्द्र कुमार,रंजय कुमार व शरद कुमार ने काफी सराहणीय कार्य किया। मैच में हजारों की संख्या में पहुंचकर दर्शकों ने भी गुण गुनी सर्दी में रोमांचक क्रिकेट मैच का आनंद लिया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में उपस्थित रहे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम