163 लीटर शराब के साथ बाईक समेत चार धंधेबाज गिरफ्तार
रजौली (नवादा): रजौली थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में शराब को लेकर छापेमारी में एक बाइक समेत 163 लीटर देशी महुआ शराब के साथ चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर रविवार की संध्या जंगली क्षेत्रों में देशी महुआ शराब निर्माण को लेकर पुलिस की विशेष टीम गठित कर छापेमारी किया गया।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विधिव्यवस्था थानाध्यक्ष सह एसआई कमलेश कुमार और एएसआई काशीनाथ झा के साथ पुलिस बल शामिल थे।छापेमारी के दौरान बहादुरपुर पंचायत के गंगटा मोड़ से मिथलेश पासवान के पुत्र ब्रिजेश कुमार को बिना नम्बर के होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर लदे 33 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।वहीं फरकाबुजुर्ग पंचायत के जोभकला एवं गागनखुर्द गांव से रोटनी यादव के पुत्र सरयू यादव,बाबूलाल राजवंशी के पुत्र फूलचंद एवं मीरक राजवंशी के पुत्र विपीन राजवंशी को 133 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।सभी गिरफ्तार लोगों पर मद्धनिषेध एवं बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्याययिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम