युवा पीढ़ी को बुरा रास्ता से जाने से रोकने में समाज की भूमिका अहम: एसपी
- नवादा एसपी धूरत सायली ने कौआकोल में लोगों से मिल सुनी समस्याएं
कौआकोल (नवादा)। नवादा की पहली पूर्णकालिक एसपी के रूप में पदस्थापन के बाद बुधवार को पुलिस कप्तान धूरत सायली सांवलाराम ने पहली बार कौआकोल थाना पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दरम्यान उन्होंने स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना एवं हर सम्भव पुलिसिया सहयोग करने का भरोसा दिलाया। एसपी धूरत सायली ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा पुलिस खासकर वे व्यक्तिगत रूप से भी जनसमस्याओं को सुनने के लिए हर समय तैयार हैं। यदि किन्हीं को किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी हो तो वे नि:संदेह उनके सरकारी मोबाइल पर कॉल या मैसेज कर सूचना दे सकते हैं। उनके समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा। साथ ही एसपी ने उपस्थित लोगों से शराब धंधेबाजों, शराबियों, असामाजिक तत्वों एवं अन्य आपराधिक छवि के लोगों की गुप्त सूचना भी देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रहेगी। वहीं एसपी ने आज के युवा वर्ग को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज अधिकांश घटनाएं में युवा वर्ग की संलिप्तता सामने आ रही है। ऐसे में उस पर काबू पाने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ साथ समाज की भी महत्वपूर्ण भागीदारी बनती है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को गलत रास्ते से रोकने में समाज को आगे बढ़कर आना होगा। समाज एवं परिवार को अपने नौजवानों पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा,तभी समाज से भटके हुए युवा को मुख्य वर्ग में वापस लाया जा सकता है। बैठक के दौरान दो महिलाओं ने भूमि विवाद से सम्बंधित शिकायत एसपी के समक्ष की,जिस पर एसपी ने सीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में जाकर समस्या का निदान कराने की बात कही। इसके पूर्व एसपी धूरत सायली को कौआकोल थाना पहुंचने के बाद जवानों द्वारा गॉर्ड आॅफ आॅनर दिया गया। बैठक के बाद एसपी ने कौआकोल थाना कार्यालय का भी निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,इंस्पेक्टर संजीव कुमार, कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा,थानाध्यक्ष मनोज कुमार समेत दर्जनों दुकानदार एवं ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम