वुहान के सीफूड मार्केट से लेकर अस्पतालों का दौरा कर रही डब्ल्यूएचओ की टीम, क्या चीन की खुलेगी पोल?
वुहान, (एजेंसी)। कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए चीन पहुंचे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दल ने यहां एक प्रांतीय रोग नियंत्रण केंद्र का दौरा किया जो संक्रमण के शुरूआती प्रबंधन में शामिल था। डब्ल्यूएचओ के जांचकतार्ओं का दल पिछले महीने हुबेई की प्रांतीय राजधानी वुहान पहुंचा था। यह दल वुहान के उन अस्पतालों का दौरा कर चुका है, जहां महामारी की शुरूआत में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार किया गया था।डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने रविवार को वुहान के ‘सीफूड मार्केट का दौरा किया था। डब्ल्यूएचओ की टीम ऐसे समय में हुबेई प्रांतीय रोग नियंत्रण केंद्र पहुंची, जब चीन ने वायरस संबंधी सूचना तक पहुंच नियंत्रित कर रखी है। चीन शुरूआत से ही संक्रमण से निपटने के दौरान पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाने संबंधी आरोपों को नजरअंदाज करता रहा है। उसका कहना है कि यह वायरस किसी अन्य देश से उसके देश में आया। चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण को देश में काफी हद तक काबू कर लिया। चीन में सोमवार को संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
कोविंद टीकाकरण करने गई एक एएनएम के साथ बेसिक स्कूल के एक शिक्षक ने किया दुर्ब्यवहार
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता