स्कार्पियो व मोटरसाईकल की टक्कर में बाइक चालक घायल
सिरदला (नवादा)। थाना क्षेत्र पारना डावर चार मुहानी स्थित स्टेट हाईवे 70 रजौली गया मुख्य मार्ग में बुधवार की दोपहर अचानक गया से सिरदला रजौली कि ओर जा रही तेज रफ्तार में स्कार्पियो चालक ने मोटरसाईकल को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल नंबर बी आर 02 भी/ 0527 पर सवार चालक रामराय चक निवासी उमेश चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची सिरदला पुलिस ने घायल युवक को उठाकर सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां उपस्थित आयुष चिकित्सक डॉ. उपेन्द्र कुमार ने खानापूर्ति कर बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। घटना के बाद पुलिस को चकमा देकर अज्ञात स्कार्पियो रजौली के रास्ते स्टेट हाईवे 70 से ही फरार होने में कामयाब रहा। एस आई जितेंद्र कुमार ने बताया कि बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से दुर्घटना कर फरार हुए स्कार्पियो तक पहुंचा जा सके।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम