रजौली थाना के एएसआई मोहम्मद आरिफ खान हुए सेवानिवृत्त, अधिकारियों ने दी विदाई
रजौली (नवादा)। रजौली थाना थाना के एसएसआई मोहम्मद आरिफ खान का हुआ सेवानिवृत्त अधिकारियों ने दी विदाई ।आपको बताते चलें कि रजौली थाना के एसएसआई मोहम्मद आरिफ खान का सेवानिवृत्त हो गया है ।उनके इस मौके पर रजौली थाना परिषद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह का मुख्य अतिथि रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा, रजौली अंचल अधिकारी अनिल कुमार , रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी , रजौली प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव ने संयुक्त रूप से फूल माला और गुलदस्ता तथा अंगवस्त्र देखकर उनका विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर रजौली थाना के सारे अधिकारी और पुलिस बल के जवान मौजूद थे। रजौली थाना के एसआई मोहब्बत आरिफ खान ने विदाई समारोह के अंतिम क्षण में अपने मुख से दो शब्द रखते हुए उन्होंने बताया कि रजौली थाना के सारे अधिकारियों के साथ हमें काम करने का जो अवसर मिला था वह अफसर हम यहां के अधिकारियों के कभी नहीं भुला पाऊंगा। बड़े ही धूमधाम से उनको विदाई किया गया है। इस मौके पर दर्जनों अधिकारी और पुलिस के जवान तथा पत्रकार भी उपस्थित थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम