धान की पुंज में लगी आग, लगभग एक लाख की धान जलकर खाक
गोविंदपुर (नवादा)। गोविंदपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत के बेला गांव में बुधवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे साधु शरण शर्मा की खलिहान में लगी धान की पुंज में अचानक आग लग गई। जिससे तीन पुंज जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि साधुशरण शर्मा का एक पुंज और मोती साव का दो पुंज जल गया। पुंज में आग लगा देख ग्रामीणों ने हल्ला किया और हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़े तथा आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। लेकिन आग बुरी तरह फैल चुका था ।जो लोगों की पहुंच से बाहर हो गई। तब ग्रामीणों ने थाना को फोन कर आग लगने की सुचना दिया और दमकल की मांग किया।आग लगने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने तुरंत थाने में लगी मिनी दमकल को भेजा। अग्निशमन के कर्मी मीनी दमकल लेकर अनान- फनान में घटनास्थल पर पहुंचा।आग बुझाने का प्रयास करने लगा जब तक आग पर काबू पाया जाता ,तबतक खलिहान में लगे धान की पुंज पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ,बाकी खलियान में लगे धान कि पुंज को बचाया गया। पीड़ित किसान साधु शरण शर्मा एवं मोती साव ने बताया कि लगभग एक लाख रूपया की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। जिसमें साधुशरण शर्मा के बीस हजार का धान की पुंज था ,जो जलकर राख हो गया । जिसमें लगभग 70000/ रूपया की समाप्ति जलकर राख हो गया तथा मोती साव का दस हजार धान का पुंज था जिसमें लगभग तीस हजार कि सम्पत्ति जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मुखिया पारसनाथ शर्मा तथा वार्ड सदस्य गोपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और पीड़ित किसान से मिलकर संतावना देते हुए सरकार से मिलने वाले मुआवजे दिलाने कि अश्वाशना दिया। पीड़ित किसान साधुशरण शर्मा तथा मोती साव ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग करने की बात कही। खबर लिखे जाने तक पुंज में आग लगने की कारण नहीं पता चल सका।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम