बिहार राज ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2021 नवादा का आयोजन स्व. कृष्णा प्रसाद खेल मैदान में संपन्न
नवादा। बिहार राज ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2021 नवादा के मिजार्पुर स्थित स्व. कृष्णा प्रसाद खेल मैदान में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 24 जिले के 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया ,जिसमें नवादा जिले की टीम ने पूरे प्रतियोगिता में सभी ग्रुपों का आॅल ओवर चैंपियन घोषित हुए । प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली खान ,वरीय शिक्षक रामविलास प्रसाद , शारीरिक शिक्षक अलख देव प्रसाद यादव , प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिवकुमार प्रसाद, राष्ट्रीय कोच संतोष कुमार वर्मा , राम ललन शर्मा ,कृष्णा यादव आदि अतिथियों ने झंडोत्तोलन कर किया । प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक नवादा जिला एथलेटिक संघ के सचिव विक्रम कुमार एवं वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी के देखरेख में पूरा आयोजन हुआ । 10 किलोमीटर दौड़ पुरुष में प्रथम स्थान कृष्णा कुमार नवादा ,द्वितीय स्थान बृजेश कुमार यादव नवादा एवं तृतीय स्थान विवेक कुमार जमुई रहे । महिला 10 किलो मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रतिमा कुमारी बक्सर, द्वितीय अनिता कुमारी जहानाबाद एवं तृतीय शिवानी कुमारी शेखपुरा रही ।बालक (अंडर 20 ) 8 किलोमीटर वर्ग में विकास राय रोहतास प्रथम स्थान ,आशीष बिंद मधुबनी द्वितीय स्थान ,श्याम कुमार मुजफ्फरपुर तृतीय स्थान प्राप्त किए । गर्ल्स (अंडर 20) 6 किलोमीटर में रूपा कुमारी बक्सर प्रथम स्थान ,पूजा कुमारी सहरसा द्वितीय स्थान ,रेखा कुमारी कैमूर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।ब्वाईज (अंडर 18) 6 किलोमीटर में पंकज कुमार नवादा प्रथम स्थान, विश्वजीत कुमार बक्सर द्वितीय स्थान, रमन राज भागलपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका (अंडर 16) 4 किलोमीटर में खुशी कुमारी भागलपुर प्रथम स्थान, शारदा कुमारी भागलपुर द्वितीय स्थान, आदिती कुमारी सारण तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालक (अंडर 16) 2 किलोमीटर में रितिक कुमार बक्सर प्रथम स्थान ,विकास कुमार राज गोपालगंज द्वितीय स्थान ,अंकित कुमार भागलपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका (अंडर 16) 2 किलोमीटर शोभा कुमारी रोहतास प्रथम स्थान ,सुरभि गुप्ता नवादा द्वितीय स्थान, कुमारी दीप तृतीय स्थान प्राप्त किया । 20 किलोमीटर से ऊपर वाले वर्ग में नवादा जिला चैंपियन और भागलपुर दूसरे स्थान पर एवं तीसरा स्थान पर समस्तीपुर पुरुष अंडर-19 आॅल ओवर चैंपियनशिप में मधुबनी विजेता, नवादा उपविजेता लखीसराय , तीसरा स्थान बालिका आॅल ओवर चैंपियन में कैमूर प्रथम स्थान समस्तीपुर, द्वितीय स्थान एवं नवादा तृतीय स्थान प्राप्त किया । पुरस्कार वितरण समारोह में रजौली विधायक प्रकाशवीर चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ,एकलव्य यादव ,शंभू यादव ,फोटो क्लिक बृजेश कुशवाहा ,लालू शंकर ,प्रवीण कुमार, गांधी यादव ,सपन यादव, अनिल कुशवाहा ,रोहित कुमार, रंजीत कुमार, सुरेश कुमार, राजीव कुशवाहा ,सुनील कुमार, एकेडमी कोच कीर्ति रंजन आदि लोग शामिल थे। प्रतियोगिता का संचालन निर्मल सिंह ,तोहिद आलम, नीरज कुमार, मोहम्मद हारून ,अमित कुमार, शंभू प्रसाद, रानू कुमार कर रहे थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम