खलिहान से धान की चोरी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार
सिरदला (नवादा)। थाना क्षेत्र के परोरिया गांव सटे बधार से बाबूलाल माह तो के खलिहान से एक मन धान की चोरी किए जाने पर ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वादी के लिखित शिकायत पर आरोपी सिकंदर राजवंशी के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। बताते चले कि दस दिन पूर्व भी अंबिका अंबस्ट के बन्द मकान में गल्ला व बर्तन की चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। इन दिनों क्षेत्र में चोरी घटना से लोग भयभीत हो रहे हैं।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम