टेम्पु पलटने से आधा दर्जन लोग जख्मी, एक बच्चा की मौत
सिरदला (नवादा)। बुधवार को थाना क्षेत्र के बरदहा से मण्डल पक्की सड़क में बिलारपुर मन्दिर के समीप एक टेम्पु गढ़े में पलट गया, जिससे टेम्पु पर सवार मण्डल निवासी गुड़िया देवी 40 वर्ष, लाल मुनि कुमारी 18 वर्ष, घायल हो गया। वहीं फतेहपुर थाना क्षेत्र नवाडीह निवासी प्रदीप प्रसाद कि पत्नी अपने दो माह के बच्चा प्रीत राज के साथ नैहर से ससुराल लौटने के लिए भी इसी टेम्पु से लौट रही थी , तभी टेम्पु पलटने से दो माह बच्चा की मौत अस्पताल लाने के क्रम में ही हो गया। घटना में अन्य चार घायलों का इलाज बरदा हा बाजार स्थित निजी किलनिक में किया गया। जिसमें दो घायल को गया रेफर किया गया है। घटना सड़क के किनारे खोदाई कर नल जल की पाईप बिछाने को लेकर किए गए ग ढा के कारण होने कि पुष्टि ग्रामीणों ने किया है। सूचना के बाद जबतक पुलिस पहुंचती टेम्पु चालक अपने टेम्पु लेकर भाग निकला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम