दिव्यांगो के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करने को ले प्रखंड कैम्पस में आयोजित हुआ शिवित
छपरा (बिहार)। दिव्यांग के सशक्तिकरण को लेकर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्रों कि ऑनलाइन सत्यापन और यूडी-आईडी बनाने को लेकर प्रखंड कैम्पस में शिविर आयोजित किया गया। शिविर आयोजित करने को लेकर बुनियादी संजीवनी सेवा वाहन के माध्यम से कैम्प में आने वाले दिव्यागों का सत्यापन किया गया। जिसमें की प्रखंड के विभिन्न गांवों से आने वाले दिव्यागों का सत्यापन करने हुए उनका यूडी-आईडी बनाने को लेकर विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किया गया। इस बावत सत्यापन करने के लिए आये बुनियादी संजीवनी सेवा वाहन के प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि वन नेशन वन आईडी के तहत दिव्याग लोगों का सत्यापन किया गया है। सत्यापन होने के दिव्यांग जनों को एक पहचान पत्र दिया जाएगा। जो पुरे देश में मान्य होगा। जिससे दिव्यांग जनों की पहचान आसानी से हो पाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों को यह कार्ड प्राप्त होने के बाद सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित योजना के तहत प्राप्त होने वाले सुविधा मिलने में काफी सहुलियत होगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड के दिव्यांगों को पूर्व में सूचित किया गया था। ताकि उनका यूडी-आईडी कार्ड बनाया जा सके। शिविर में करीब 100 से अधिक दिव्यांगों का सत्यापन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज यानी शुक्रवार को भी शिविर आयोजित किया जाएगा।
सारण के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा शिविर:
जिले के दिव्यांगजनों को सत्यापित करने और यूडी-आईडी बनाने को लेकर सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्रखंडवार रोस्टर बनाया गया है। जिसके लिए तिथि निर्धारित किया गया है। जिस प्रखंड में शिविर में बुनियादी संजीवनी सेवा वाहन भी भेजा जा रहा है। जिसमें दिव्यांगों की जांच का सत्यापित किया जाएगा।
इन प्रखंडों में तिथिवार आयोजित होगा शिविर:
प्रखंड का नाम शिविर की तिथि
रिविलगंज, मांझी 06 व 8 फरवरी 2021
एकमा, लहलादपुर 09 व 10 फरवरी 2021
जलालपुर, बनियापुर 11 व 12 फरवरी 2021
इसुआपुर, मशरक 13 व 15 फरवरी 2021
पानापुर, तरैया 18 व 19 फरवरी 2021
अमनौर, मकेर 20 व 22 फरवरी 2021
परसा, दरियापुर 23 व 24 फरवरी 2021
सोनपुर, दिघवारा 25 व 26 फरवरी 2021


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली