खबर का असर- ककड़ियां दियारा क्षेत्र में फसल लुटेरों की हनक, पुलिस की धमक से हुए फरार
# ईशमेला, रामदासचक, ककड़ियां मौजा के 160 बिगहा जमीन पर सीआरपीसी की धारा 144 लागू
दिघवारा (सारण)- शाहपुर थाना क्षेत्र के मानूपुर व सैदपुर दिघवारा के फसलों की लूट के बाद ककड़ियां दियारा क्षेत्र में 160 बिगहा जमीन में लगी गेहूं फसलों की हनक व सनक पुलिस की धमक से लुटेरों को हौसले फिलवक्त पस्त पड़े हैं । बहरहाल,थानाध्यक्ष व सअनि विजय सिंह की खबरदार चेतावनी के बाद किसानों को थोड़ी राहत का एहसास हुआ ।
बताते चलें कि 160 बिगहा जमीन में 75 प्रतिशत जमीन के रैयतों ने ईशमेला निवासी विजय सिंह व रामदासचक खाट टोले निवासी नवल किशोर सिंह को फसल लगाने के बदले तयशुदा राशि अदा करने संबंधी अनुबंध किया था ,जिसमें गड़खा प्रखंड के श्रीपाल बसंत पंचायत के गौहर बसंत निवासी हेमंत सिंह के नाम से भी करीब करीब 20 बिगहा जमीन है जिसका एग्रीमेंट विजय सिंह को हेमंत सिंह ने की है।उसी प्रकार कई रैयतों ने नवल किशोर सिंह व विजय सिंह को एग्रीमेंट पर जमीन दिया है। किंतु फसल की बुआई के बाद कटाई को लेकर बाढ़ थाना क्षेत्र के कुख्यात बैजू सिंह समेत करीब 20-25 लोगों ने गत् मंगलवार को चढाई कर दी। इस बीच नवल किशोर सिंह ने दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार को आवेदन देकर अपनी जानमाल का संकट व फसल कटाई में रंगदारों की दखलंदाजी का जिक्र करते हुए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर पुलिस अभिरक्षा में फसल कटाई की गुहार लगाई । दिघवारा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा व थानाध्यक्ष मिहिर ने दियारे क्षेत्र में दाखिल होकर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए नवल किशोर सिंह ने रैयतों की सूची, एग्रीमेंट पेपर खतियान आदि समर्पित की । बहरहाल, दिघवारा पुलिस ने 144 की संस्तुति सोनपुर अनुमंडलाधिकारी को कर दी है। इधर रंगदारों ने पुनः कटी हुई फसलों की दौनी व ढुलाई का प्रयास किया किंतु पुलिस की खबरदार चेतावनी के बाद वे बैरंन वापस हो गए है।
थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के अनुसार सअनि विजय सिंह को इस मामले को देखने के लिए अधिकृत किया गया है और सीआरपीसी की धारा धारा 144 पूरे भूखंड पर लागू है।ऐसे यदि कोई जुर्रत करता है तो निषेधाज्ञा मानी जाएगी और दंडात्मक कार्रवाई होगी ।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल