नल से न निकली जल बस कहने का है नल जल
साहेबपुर कमाल से डॉ राम उदय शर्मा संवाददाता का रिपोर्ट विदित हो के विगत वर्षों से नल जल योजना का कार्य समस्तीपुर पंचायत में आरम्भ किया गया परन्तु विभाग की लापरवाही हो या मुखिया का या हो वार्ड सदस्य की ये तो ग्रामीण नही जानते है। गावो के लोग बस बर्षो से इंतजार कर रहे है।कब निकलेगा नल से जल ग्रामीणों का कहना है कि नही निकला नल से जल तो अधिकारियों के बीच मचेगी हल चल , ग्रामीण संजय यादव का कहना है,की लोग जल के लिये आस लगाये बैठे हैं, अब निकले गा नल से जल और बहुतो लोग ऐसे है जिनको नलकूप नही है। और वह अपने घर मे नलकूप लगाना चाहते थे लेकिन नल जल के आशा में आज तक नलकूप नही धसाये है। ये लोग नल जल का वाट जोह रहे। ग्रामीण किशोर पटेल का कहना है, ये वार्ड सदस्य के निष्क्रियता के कारण नल जल हाथी का दाँत बन गया है।गाँवो का सभी ग्रामीण सरक नल जल योजना के कारण टूट कर बर्वाद हो गया है, लोगो को आने जाने और सवारिगाड़ी को गाँव घुसने में बहुत फजीहत भोगना पड़ता है। हम सब ग्रामीणों को इस समस्या से कबतक में निपटारा होगा यह कहना मुश्किल है। बहुतो बार इसके लिये आवेदन भी दिया गया लेकिन आवेदन भी अधिकारी तक नही पहुच पता है।वह आवेदन डस्टविन में चला जाता है। ऊपर तक ग्रामीणों का पहुँच नही होने के कारण हमलोग पिछड़े इलाकों के नाम से जाने जाते है। ग्रामीण विकास की मदद से कुछलोग ही गद – गद है।बाँकी के लोग जल के लिए भी कष्ट कर रहे है। वार्ड चार के जनता त्राहीमाम है, चुकी समस्तीपुर में सबसे ज्यादा इस वार्ड के लोग गरीब परिवार से आते है। इनलोगो को नल जल योजना की जानकारी से जीवन मे हरियाली आई लोकिन नल से जल नही निकलने से उदासीनता की बादल मंडराने लगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल