प्रधानमंत्री के आंदोलनजीवी वाले बयान से आहत हुए प्रशांत भूषण, ट्वीट कर कही यह बात
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है ‘आंदोलनजीवी’। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का इस्तेमाल करने मात्र से बहुत से लोग आहत हो गए। इसी बीच जाने माने वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि आज हमारे किसानों को नीचा दिखाने के लिए ‘आंदोलन जीव’ कह रहे हैं। प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया कि जो कल तक कहते थे कि मैंने अपना राजनीतिक कॅरियर आंदोलन करके बनाया है, वह आज हमारे किसानों को नीचा दिखाने के लिए ‘आंदोलन जीव’ कह रहे हैं ! दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है- आंदोलनजीवी। वकील, छात्रों, मजदूरों के आंदोलन में ये लोग नजर आते हैं। ये पूरी एक टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती है और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजते रहते हैं। वहीं, कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि जिस विचारधारा के लोगों ने आजादी के संघर्ष में अपना योगदान नहीं दिया है, उन लोगों को आंदोलन की कीमत कभी समझ नहीं आएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण