भारत में जल्द ही 100 रुपये के पार होगा पेट्रोल
नई दिल्ली, (एजेंसी)। कच्चे तेल में जारी तेजी की वजह से जल्द ही भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जा सकती है। डीजल की कीमत भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान है। ऊर्जा विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है। एंजेल ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज एंड रिसर्च) अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि ओपेक देशों द्वारा आपूर्ति घटाने और दुनियाभार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया है। कच्चे तेल के भाव में 1 जनवरी से अबतक 18 फीसदी का उछाल आ चुका है। एक महीने में ब्रेंट की क्रूड की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है। अप्रैल के अंत तक कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। गुप्ता के अनुसार, अगर कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के पर निकला तो भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल जाएगी। डीजल की कीमत भी इसी अनुपात में बढ़ोतरी होगी।
अप्रैल अनुबंध में उछाल आया: अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को बीते सत्र से 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 61.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 58.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। 10 माह में करीब 17 रुपये की बढ़ोतरी: केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने हिन्दुस्तान को बताया कि इस साल जनवरी और फरवरी में महज 13 दिन ही पेट्रोल 03.59 रुपये महंगा हो गया है। बीते 10 महीने में ही पेट्रोल के दाम में करीब 17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। इस साल डीजल 03.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली