ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ेंगे छठी से आठवीं तक के छात्र, तैयार है पूरा टाइम टेबल
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा छठी से 8वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू हो जाएंगी। जिसके लिए टाइम टेबल तैयार हो गया है। इन स्कूलों में नौवीं और 12वीं की कक्षा पहले से ही ऑनलाइन चल रही हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सुझाव के बाद केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने यह कदम उठाया है। अकेडमिक कैलेंडर जारी रखने के लिए और कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के सदुपयोग करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन माध्यमों के प्रयोग से कक्षाओं को आरंभ करने का सुझाव दिया। इसके लिए छात्रों को फेसबुक पर अपनी आईडी बनानी होगी और यूट्यूब के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं। वहीं नौवीं से 12वीं कक्षा के अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन क्लास में भाग लेते हुए 90,000 बार वीडियो देखें और 40,000 बार कमेंट किये है। इन लाइव कक्षाओं को शुरू करने के लिए सभी विषयों और कक्षाओं के शिक्षकों की एक टीम को चुना गया है।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन