बिहार में मिला कोरोना का एक और मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
पटना। बिहार में कोरोना महामारी का एक और पॉजिटिव के सामने आया है। लगभग 24 घंटे तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिलने के बाद सोमवार की दोपहर बेगूसराय के एक मरीज में कोरोना बीमारी की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि बेगूसराय के एक शख्स में कोरोना वायरस पाया गया है। इस नए मरीज के मिलने के साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 65 हो गई है, वहीं बेगूसराय में यह आंकड़ा आठ जा पहुंचा है। इससे पहले बेगूसराय में 7 लोगों में कोरोना महामारी की पुष्टि हुई थी। जिसमें से एक मरीज ठीक हो चुका है। दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में भी कोरोना की जांच करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पुणे और आईसीएमआर से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। आरएमआरआई, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, डीएमसीएच में पहले से ही कोरोना की जांच हो रही थी। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत विभाग के प्रधान सचिव राज्य सेवा समिति के और चिकित्सा से जुड़े विभाग के सभी अधिकारी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सैंपल जांच में तेजी लाने की समीक्षा हुई है।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि