कोरोना लॉकडाउन: मुंबई से आई युवती की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने परिवार को किया होम कोरेंटाइन
बिहार के गया स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती हुई 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। युवती के परिजनों ने सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि लॉकडॉउन के पूर्व 19 मार्च को युवती मुंबई से गया लौटी थी। जिसके बाद युवती को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देर रात युवती की सांस लेने में अधिक दिक्कत होने लगी तो परिजनों ने उसे देर रात जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मौत के बाद लिया गया सैंपल
स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल की टीम ने युवती की मौत के बाद उसे कोरोना का संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल लिया है। जिसे पटना जांच के लिए भेज दिया है। जबकि मृतका का बॉडी को परिजनों के साथ एंबुलेंस की सहायता से अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लाया गया। मृतका का बॉडी पूरी तरह से प्लास्टिक से कवर किया गया था। जिसके बाद श्मशान घाट से दूर नदी में शव को ताबूत के साथ जलाया गया।
डीएम बोले
जिलाधिकारी ने बताया कि युवती 19 मार्च को मुंबई से गया आई थी, हालांकि कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसकी बॉडी को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार श्मशान घाट में किया गया। युवती का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संदिग्ध मानते हुए युवती के परिजनों को होम कोरेंटाइन किया गया है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल