कोरोना लॉकडाउन: बेवजह घूमने वालों पर केस होगा दर्ज, विपक्ष ने सरकार के फैसले का किया विरोध
पटना। कोराना वायरस के संक्रमण से आम लोगों की सुरक्षाा एवं बचाव को लेकर लॉकडाउन किया गया है। जिसके वजह से सरकार ने सख्ती के आदेश दिए हैं। अब तय किया गया है कि बेवजह जो लोग सड़कों पर घूमते नजर आएंगे, उनके ऊपर केस दर्ज किया जाएगा। वहीं, इस मुद्दे पर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि कानून बनाना, सजा देना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। लेकिन सरकार यह नहीं समझती है कि यह भी उनकी जवाबदेही है कि जिन मजबूरियों की वजह से लोग घर के बाहर निकल रहे हैं वो मजबूरी खत्म की जाए। बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने इस मुद्दे पर कहा है कि लोग नहीं समझेंगे तो कठोर बनना पड़ेगा और कानून बनाना पड़ेगा। अभी सबसे बड़ी समस्या है लोगों की जान को बचाना। इसमें बाल की खाल विपक्ष नहीं निकाले और मामले की गंभीरता को समझे। हालांकि, राजनीति से इतर देखें तो सरकार के फैसले का असर पटना में भी देखने को मिला। स्टोर खुले हैं लेकिन बेवजह भीड़ नहीं थी. ग्राहक जरूरत की सामान लेने आ रहे हैं और सोशल का ख्याल रखा जा रहा है. शॉप में घुसने से पहले सेनेटाइजर दिया जा रहा है। बिना मास्क के घुसने की अनुमति नहीं है। कई जिलों में तो ड्रोन के जरिए लोगों पर नजर रखी जा रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग