मौज-मस्ती, नशा और गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए मोबाइल झपटने वाले दो शातिर गिरफ्तार
पटना। बिहार के पटना से हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने मौज-मस्ती व नशा करने के साथ गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए मोबाइल झपटने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने झपटा गया तीन महंगा मोबाइल और चोरी की बाइक भी जब्त की है। पकड़े गये आरोपितों में रूपसपुर का साहिल कुमार तथा सनोज कुमार शामिल हैं। इन्होंने दानापुर से एयरपोर्ट क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। हवाई अड्डा थाना प्रभारी अरुण कुमार के मुताबिक गुरुवार की दोपहर में ये दोनों फुलवारीशरीफ गुमटी के पास से एक राहगीर से मोबाइल झपट कर भाग रहे थे। पीड़ित के शोर मचाने पर दोनों फुलवारीशरीफ गुमटी से जगदेव पथ की ओर भागने लगे। तिराहे पर मौजूद गश्ती दल के सिपाहियों ने जब दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वह हड़बड़ा कर गिर पड़े। ऐसे में पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह मोबाइल झपटकर भाग रहे थे। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बरामद मोबाइल राहगीरों से झपटा गया है। बाइक भी चोरी की है। पूछताछ में दोनों ने यह भी बताया कि वे नशे के आदी हैं। मौज-मस्ती करने के साथ ही गर्लफ्रेंड को मंहगे कपड़े दिलाने, होटलों में खाना खिलाने सहित अन्य डिमांड पूरी करने के लिए पिछले कई माह से मोबाइल झपट रहे हैं। महंगे मोबाइल वह दो-चार हजार रुपये में ही बेच देते थे। इसके एवज में मिले पैसों से वह अपने व गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करते थे। हवाई अड्डा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि दोनों स्मैक, चरस के आदी हैं। पकड़ा गया साहिल अत्यधिक नशा करने के चलते दो बार नशा विमुक्ति केंद्र में भर्ती भी रहा है, लेकिन नशे की लत नहीं छोड़ी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल