कोरोना लॉकडाउन: रेलवे भी 3 मई तक नहीं चलाएगी ट्रेन, जरूरी सामान की सप्लाई के लिए मालगाड़ी चलेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन में कोरोना वैश्विक महामारी से देशवासियों को सुरक्षित रखने को लेकर लॉकडाउन यानी तालाबंदी की अवधि को अगले 19 दिन यानी 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा किया है। इसके बाद रेलवे ने फैसला किया है कि यात्री ट्रेनें भी तीन मई तक नहीं चलाई जाएंगी। लेकिन इस दौरान मालगाड़ियां चलेंगी जो मालगाड़ी की आवाजाही देशभर में करेंगे। लॉक डाउन के चलते कोई यात्री ट्रेन 3 मई तक नहीं चलेगी। इसमें पैसेंजर ट्रेनों से लेकर राजधानी शताब्दी और सभी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। जिन यात्रियों ने 14 अप्रैल के बाद की तारीखों में अपनी-अपनी टिकट बुक की थी उनकी टिकट भी अपने आप कैंसिल हो जाएंगी और उनका पैसा रिटर्न होगा। इसके साथ ही सब शहरी ट्रेनें भी बंद रहेंगी। जिसमें मुंबई, कोलकाता, मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे समेत तमाम लोकल ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। हालांकि देशभर में जरूरी सामग्री की सप्लाई के लिए मालगाड़ी ट्रेनों की आवाजाही अभी भी सुचारू रूप से चलती रहेगी। सभी यात्रियों की बुकिंग कैंसिल रहेगी। 3 मई तक स्टेशन के बाहर और भीतर रेलवे के सभी रिजर्वेशन काउंटर भी पूरी तरह बंद रहेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन