पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले नीतीश कुमार, दाम कम होगा तो अच्छा लगेगा
नई दिल्ली, (एजेंसी)। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज आठवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई। इसकी वजह से जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि हां, यह सच है कि दाम फिलहाल बढ़ा हुआ है। अब ना बढ़ें, कम हो तो यह सब को अच्छा लगेगा। लेकिन अभी तो बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि डीजल हो या पेट्रोल, वाहन चलने से इसका कुछ ना कुछ असर जरूर होता है।
सरकारी स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं के मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर और जेट ईंधन (एटीएफ) में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब एलपीजी की कीमत 769 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की वजह से खुदरा कीमतें बढ़ी हैं। इसका कारण स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) और माल भाड़ा अलग अलग राज्यों में भिन्न भिन्न होना है। दिल्ली में अब पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.70 रुपये में मिलेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग