मायावती का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कानून-व्यवस्था को लेकर किया ये ट्वीट
लखनऊ, (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में हुई हत्या की घटनाओं के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ़ दल को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा, यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक। किन्तु अति-दुखद व निन्दनीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना। सरकार ध्यान दे। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, साथ ही, यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश। राज्य में बृहस्पतिवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण