सुशील मोदी बोले- राजद में आने वाला है भूकंप, गर्माई बिहार की सियासत
पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के एक बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है। सुशील मोदी ने एक बयान में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी में इन दोनों नेताओं की वजह से कभी भी भूकंप आ सकता है। पूर्व उपमुख्यमंत्री का यह बयान सामने आने के बाद जद यू और राजद नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। राजद नेता भाई वीरेन्द्र ने पलटवार करते कहा है कि सुशील मोदी की बात की कोई वैल्यू नहीं है। उनकी न कोई सुनता है और न ही कोई उनके बयान पढ़ता है। असल में भूकंप तो एनडीए में आने वाला है। अपना घर बचाने की बजाए ये लोग महागठबंधन पर हमले कर रहे हैं। इस लड़ाई में जेडीयू की ओर से सुशील मोदी का साथ देते हुए प्रवक्ता अजय आलोक ने आरजेडी के अस्तित्व पर सवाल उठा दिया। अजय आलोक ने कहा कि यह पार्टी ही असंवैधानिक है। लालू यादव जब जेल जा रहे थे तब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनीं। भूकंप तो आना ही है। परिवार के लोगों की एक-दूसरे से नहीं बन रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग