सुशील मोदी बोले- राजद में आने वाला है भूकंप, गर्माई बिहार की सियासत
पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के एक बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है। सुशील मोदी ने एक बयान में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी में इन दोनों नेताओं की वजह से कभी भी भूकंप आ सकता है। पूर्व उपमुख्यमंत्री का यह बयान सामने आने के बाद जद यू और राजद नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। राजद नेता भाई वीरेन्द्र ने पलटवार करते कहा है कि सुशील मोदी की बात की कोई वैल्यू नहीं है। उनकी न कोई सुनता है और न ही कोई उनके बयान पढ़ता है। असल में भूकंप तो एनडीए में आने वाला है। अपना घर बचाने की बजाए ये लोग महागठबंधन पर हमले कर रहे हैं। इस लड़ाई में जेडीयू की ओर से सुशील मोदी का साथ देते हुए प्रवक्ता अजय आलोक ने आरजेडी के अस्तित्व पर सवाल उठा दिया। अजय आलोक ने कहा कि यह पार्टी ही असंवैधानिक है। लालू यादव जब जेल जा रहे थे तब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनीं। भूकंप तो आना ही है। परिवार के लोगों की एक-दूसरे से नहीं बन रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल