छपरा (सारण)। सोनपुर के पास रात में लूटपाट के शिकार इटावा के युवकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। लुटेरों ने युवकों के मोबाइल के साथ साथ रुपये भी ले लिए। जिसके कारण उनके पास खाने के भी लाले पड़ गए। ऐसे में न्यूज़18 संवाददाता संतोष गुप्ता की पहल पर युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा इन युवकों को भोजन कराया गया। इन युवकों को रास्ते में खाने के लिए फूड पैकेट भी उपलब्ध कराए गए। युवको ने युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज की काफी सराहना की।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली