राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। बिहार में मद्य निषेध विभाग के दारोगा व जमादार सहित सात कर्मियों को विभाग ने निलंबित कर दिया है। ये सभी निलंबित कर्मी गया के डोभी स्थित चेकपोस्ट पर तैनात थे। इनके खिलाफ लापरवाही के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की गयी है। निलंबित किए गए मद्य निषेधकर्मियों में अवर निरीक्षक (दारोगा) रूबी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) चंद्रशेखर कुमार के अलावा सिपाही कृष्णा कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुजीत कुमार पासवान, राजीव कुमार और सुधांशु कुमार सुमन शामिल हैं। पिछले दिनों आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गया के डोभी चेकपोस्ट पर तैनात मद्य निषेध के प्रशिक्षु दारोगा और सिपाहियों को गांजा तस्करों से सौदेबाजी करते गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद विभाग द्वारा जांच की गयी और वहां तैनात इन सात कर्मियों की लापरवाही पाए जाने के बाद इन्हें निलंबित कर दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन