राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पटना (बिहार)। सातवीं बार बिहार के मुख्यमत्री बने नीतीश कुमार को आम लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू होने का इंतजार है। एक बार जनसाधारण को टीके लगने शुरू हो जाएं तो जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरूआत कर देंगे। अप्रैल या मई के किसी दिन वह इसकी शुरूआत कर सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा के अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि आम लोगों का टीकाकरण शुरू होने का हम इंतजार कर रहे हैं। यह शुरू होते ही जनता के दरबार पहले की तरह सोमवार को लगाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री संवाद परिसर में शेड आदि की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश के सातवीं बार कार्यभार सम्भालने के दिन से ही कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री जल्द ही इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनता की शिकायतें सुनकर तुरत-फुरत उनका समाधान करते हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोरोना खत्म होने के बाद इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आते हैं इसलिए कोविड काल में इसे शुरू नहीं किया जा सकता था लेकिन जल्द ही इसे फिर से शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरूआत 2005 में अपने पहले कार्यकाल में ही की थी। अब यह एक बार फिर शुरू किया जाने वाला है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल