राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। बिहार में पंचायत आम चुनाव, 2021 में करीब दस लाख नये मतदाता शामिल होंगे। इन नये मतदाताओं के नाम पंचायत चुनाव को लेकर तैयार मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि नये मतदाताओं के नाम शामिल मतदाता सूची में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके तहत बिहार में 14 लाख 66 हजार 829 नये मतदाता हुए शामिल हुए हैं। वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता सूची का ही उपयोग किया जा रहा है।
ऐसे में नये मतदाताओं में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को छोड़कर शेष नये मतदाताओं के नाम पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए गए मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। ताकि इन्हें पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान करने का मौका मिल सके। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी, 2021 के आधार पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार पंचायत आम चुनाव को लेकर सभी जिलों में तैयार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को किया जाएगा। 24 फरवरी तक मतदाता सूची की छपाई भी कर ली जानी है। राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव संबंधी तैयारियों को गति मिलेगी। गौरतलब है कि अभी पंचायत चुनाव को लेकर बूथों के निर्धारण की प्रक्रिया जारी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल