राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। बिहार में पंचायत आम चुनाव, 2021 में करीब दस लाख नये मतदाता शामिल होंगे। इन नये मतदाताओं के नाम पंचायत चुनाव को लेकर तैयार मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि नये मतदाताओं के नाम शामिल मतदाता सूची में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके तहत बिहार में 14 लाख 66 हजार 829 नये मतदाता हुए शामिल हुए हैं। वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता सूची का ही उपयोग किया जा रहा है।
ऐसे में नये मतदाताओं में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को छोड़कर शेष नये मतदाताओं के नाम पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए गए मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। ताकि इन्हें पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान करने का मौका मिल सके। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी, 2021 के आधार पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार पंचायत आम चुनाव को लेकर सभी जिलों में तैयार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को किया जाएगा। 24 फरवरी तक मतदाता सूची की छपाई भी कर ली जानी है। राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव संबंधी तैयारियों को गति मिलेगी। गौरतलब है कि अभी पंचायत चुनाव को लेकर बूथों के निर्धारण की प्रक्रिया जारी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग