- पुत्र के लिए मां ही प्रथम शिक्षिका व परिवार पाठशाला: श्रीकांत यादव
- माता-पिता की सेवा ईश्वर की पूजा के समान: सुधांशु रंजन
- माताएं व बेटियां समाज की रचना: डॉ लालबाबू
- एकमा में जरुरतमंदों को कंबल भेंटकर किया गया सम्मानित
छपरा/एकमा(सारण)। जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर की ओर से सिवान-छपरा हाइवे 531 पर स्थित आमडाढ़ी गेट के समीप जानकी बाटिका में समाजसेवी डा. सत्यदेव प्रसाद यादव की माता स्व. जानकी देवी की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस दौरान काफी संख्या में समाज के जरुरतमंद लोगों को कम्बल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधान पार्षद डा. वीरेंद्र नारायण यादव व विशिष्ट अतिथि एकमा विधायक श्रीकांत यादव, शिक्षाविद डॉ लालबाबू यादव, सारण स्थानीय निकाय के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन के अलावा ट्रस्ट के अध्यक्ष व समाजसेवी डा. सत्यदेव प्रसाद यादव, सचिव रंजीत कुमार सिंह, शिक्षाविद प्रो. अजीत कुमार सिंह, माकपा नेता अरुण कुमार, समाजसेेेवी अहमद अली नेताजी, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, डॉ केडी यादव, डॉ आरएन यादव, डॉ राजीव कुमार, युवा नेता मनोहर यादव, कुमार ऋषिकेश, शिक्षक कमल कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, दिग्विजय कुमार गुप्ता, पत्रकार वीरेश सिंह,रामेश्वर गोप, अमित कुमार सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, सुनील पंडित, सत्यानंद पांंडेय आदि काफी तादाद में लोगों ने स्व. जानकी देवी के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर संयुक्त रुप से कार्यक्रम में पहुंचे जरुरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कम्बल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव व सचिव रंजीत कुमार सिंह ने आगत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित समाजसेवियों, पत्रकारों व शिक्षाविदों को अंग-वस्त्र, शाल आदि ओढ़कर व फूल माला पहनाकर समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधान पार्षद डा. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि माता-पिता की सेवा से बढकर संसार में कोई अन्य सेवा नहीं है। माता-पिता के चरणों की वंदना ही ईश्वर की पूजा है। शिक्षाविद व जयप्रकाश विशवविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ लालबाबू यादव ने कहा कि माताओं से ही समाज जुड़ता है। बेटियों को समाज की रचना कहा गया है। आधुनिक युग में डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव जी के द्वारा अपनी माता की पुण्यतिथि पर हर वर्ष याद करना व क्षेत्र की जनता की सेवा सराहनीय है। एकमा विधायक ने माताओं को नमन करते हुए कहा कि मां अपने पुत्र की प्रथम शिक्षिका व परिवार उसकी प्रथम पाठशाला होती है। मां के आंचल में ही बच्चे का सारा संसार अवस्थित होता है। बच्चा अपनी मां की गोद में अपने को सुरक्षित व संस्कार की शिक्षा ग्रहण करता है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा व सहायता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। समाज के हर समर्थ लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार दूसरे जरुरतमंदों की सहायता करने हेतु आगे आना चाहिए। सबकुछ के लिए सरकार के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास नहीं होगा। तब तक खुशहाल व समृद्ध समाज का निर्माण नहीं हो सकता है। प्रो अजीत कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी जी भी चाहते थे कि समाज में अंतिम छोर पर मौजूद मनुष्य की उन्नति से ही समाज व देश की प्रगति हो सकती है। हर वर्ग के कमजोर व पिछड़े लोगों को उचित सम्मान व सुविधाएं जरूर मिलनी चाहिए। इस दौरान आयोजक डा. सत्यदेव प्रसाद यादव ने लोगों को बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने की सलाह देते हुए उनकी सेवा व सहायता के लिए तत्पर रहने का अपना संकल्प व्यक्त किया। इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए माकपा नेता अरुण कुमार ने इस तरह के नेक व पुण्य कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी भेद-भाव को मिटा कर ही समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। लोक गायक रामेश्वर गोप के द्वारा माई की ममता विषय पर करुणामयी लोक गीत व स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।
जानकी वाटिका का विधान पार्षद व विधायक ने किया लोकार्पण:
विधान पार्षद डा. वीरेंद्र नारायण यादव, विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीकांत यादव, शिक्षाविद डॉ लालबाबू यादव, सारण स्थानीय निकाय के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने संयुक्त रुप से फीता काटकर प्रो अजीत कुमार सिंह, माकपा नेता अरुण कुमार, डॉ आरके यादव, डॉ केडी यादव आदि की गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्मित जानकी वाटिका सह जानकी गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। इस मौके पर जितेंद्र यादव, अनील कुमार यादव, प्रसून प्रकाश सुमन, ऋषिकेश, ईश्वर दयाल सिंह, शशि कपूर, युवा नेता मनोहर यादव, ओमप्रकाश, श्रवण कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद मिश्रा, वीरेंद्र कुमार यादव, अमित सिंह, के. के. सेंगर, वीरेश सिंह, सत्येंद्र कुमार, धीरज कुमार यादव, धनंजय कुमार आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।




More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली